Himachal News: कुल्लू दशहरा के लिए 150 किमी के सफर पर निकले खुडीजल देवता | Kullu News

2022-10-03 13



#himachalnews #kullunews #khudijaldevta

372 वर्षों से कुल्लू का दशहरा भगवान रघुनाथ की अध्यक्षता में मनाया जा रहा है। देवी-देवताओं के बिना दशहरा का महत्व कुछ भी नहीं है। दशहरा उत्सव समिति की ओर से हर साल की तरह इस बार भी देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। जिले के सबसे अमीर देवता खुडीजल लाव-लश्कर के साथ दशहरा के लिए रवाना हो गए हैं। देवता अपने देवलुओं के साथ करीब 150 किमी का पैदल सफर तय कर कुल्लू दशहरा में शिरकत करेंगे।

Videos similaires